डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भारत इंस्टिटुइट ऑफ नर्सिंग डिंडौरी में कार्यक्रम किया गया जहाँ कार्यक्रम के शुभारंभ में जगत गुरु महर्षि वेद व्यास एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के छाया चित्र समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया । कॉलेज के समस्त छात्र/ छात्रों द्वारा गुरु के महत्व को गीत एवं भाषण के माध्यम से बताते हुए समस्त गुरुओ का तिलक एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कॉलेज केप्राचार्य सीमा बिसेन एवं प्रबंधक संतराम पंचेश्वर , डॉ आनंद गवले द्वारा गुरु के महत्व को बारी- बारी से विस्तार पूर्वक बताए ओर कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन मे गुरु का स्थान सर्वोपरी होता है । इस अवसर पर प्रो. राजेश मोगरे ,शिक्षक पूजा निकोसे , लीला कावरे , ज्योत्स्ना सोनवानी, साक्षी पाठक , डॉ. आनंद गवले , योगेश ,नीलेश,नरेश, मीना एवं समस्त छात्र/ छात्राएं उपास्थित रहे। अंत मे प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया।