डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| भारत नर्सिंग कालेज डिंडौरी मे डायरेक्टर प्रमोद बललेवार के मार्गदर्शन मे छात्र – छात्राओ एम का शपथ ग्रहण समारोह कॉलेज परिषर में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमकार मरकामविधायक डिंडौरी, अतिथि डॉक्टर रमेश मरावी CMHO डिंडौरी , डॉक्टर अजयराज सिविल सर्जन डिंडौरी , श्रीमती सीमा बिसेन प्रिंसिपल भारत नर्सिंग कॉलेज डिंडौरी ,संतराम पंचेश्वर प्रबंधक भारत नर्सिंग कॉलेज डिंडौरी ,शिक्षक लीला कावरे ,जूही कुलदीप, पूनम टेकाम ,कविता वस्त्रकार , ज्योत्स्ना सोनवानी, नेहा जंघेल ,साक्षी पाठक , प्रियंका हतेस्वर् ,डॉक्टर अनिता यादव,डॉक्टर आनंद गवले , योगेश पंचभाये, नीलेश ठाकुर , मीना जैन, नरेश मार्को एवं अन्य छात्र – छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम में ओमकार मरकाम विधायक के द्वारा छात्र छात्राओं को मेडिकल के छेत्र मे विशेष मार्गदर्शन देते हुए उनको प्रोत्साहित किया गया।जिला चिकित्सालय के CMHO डॉक्टर रमेश मरावी के द्वारा छात्र छात्राओ को शपथ दिलाई गई। साथ ही समारोह मे नर्सिंग के फ्रेशर स्टूडेंट्स का वेलकम और GNM सीनियर बैच को बिदाई दी गई । कार्यक्रम मे नर्सिंग छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम के द्वारा स्टूडेंट्स ने आपनी कलाओ का प्रदर्शन दिखाया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सीमा बिसेन प्रिंसिपल द्वारा किया गया एवं श्री संतराम पंचेस्वर प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे भारत नर्सिंग कॉलेज डिंडौरी के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।