◆ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झा ने निर्वाचन की बैठक में दिए उक्त निर्देश
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में रिटर्निग अफिसर, सेक्टर आॅफिसर एवं मास्टर ट्रेनर्स अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। मतदान केन्द्रों में आ रही कठिनाईयों को तत्काल दूर करें, जिससे निर्वाचन कार्य शांतिपूर्वक संपंन्न हो सके। उन्होंने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर आॅफिसरों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जिससे मतदान दलों की कठिनाईयों को दूर करने मंे सहूलियत हो सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजु अरूण कुमार, डीएफओ सलिल गर्ग, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी सहित सेक्टर आॅफिसर मौजूद थे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने कहा कि सेक्टर आॅफिसर मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के पहुंचने और प्रस्थान करने की सूचना देंगे। सेक्टर आॅफिसर नियमित रूप से मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। मतदान केन्द्रों में आ रही कठिनाईयों को दूर करेंगे। मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश देंगे, जिससे मतदान का प्रतिशत बढ सके। सेक्टर आॅफिसर मतदान केन्द्रों के आसपास भीड़ जमा नहीं होने देंगे। उन्होंने मतदान केन्द्रों में दो पोलिंग बूथ बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झा ने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के आने जाने के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में सामग्री की कमी होने पर सेक्टर आॅफिसर सामग्री की तत्काल आपूर्ति करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झा ने मतदान केन्द्रों में रोजगार सहायक, सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए हैं। मतदान दलों के लिए रसाईया भोजन पकायेंगेे। मतदान केन्द्रों में फर्नीचर, प्रकाश, शौचालय की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखना होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झा ने मतदान केन्द्रों में मतगणना शांतिपूर्वक करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना के दौरान समुचित प्रकाश का प्रबंध करने को कहा। जिससे मतगणना प्रक्रिया सुरक्षित ढंग से हो सके। उन्होंने सभी मतदान दलों को अपने साथ छाता, रेनकोट, और टार्च रखने के निर्देश दिए। जिससे बरसात या अंधेरा होने पर बचाव किया जा सके।