डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। नेशनल फॉसिल पार्क घुंघवा में मानवता के लिए योग अंतरराष्ट्रीय थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वाचन उसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन योग साधक को योग से होने वाले फायदे, योग करने से किस प्रकार से हमारा जीवन परिवर्तन होता है यह जानकारी प्रदेश के मुख्य एवं देश के मुख्य के द्वारा बताए गए। इसके बाद योगाचार्य बृज बिहारी साहू के द्वारा प्रोटोकॉल अनुसार योग के समस्त क्रियाओं को साधकों को करवाया गया। जिसमें शारीरिक अभ्यास एवं प्राणायाम कराकर की उनके फायदे बताए गए। साथ ही योग सहायक अनिल साहू के द्वारा भी योग करवाया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत शहपुरा के सीईओ राजीव तिवारी जी के द्वारा बताया गया योग के फायदे उन्होंने अपने जीवन में देखा है कि योग से व्यक्ति अपना वजन कैसे घटाएं सीईओ द्वारा योग की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही आयुष के डॉक्टर दिनेश उइके के द्वारा भी योग के बारे में एवं आयुर्वेद के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम में मंच संचालन एवं योग के एसोसिएशन बोर्ड के सदस्य अश्विनी साहू के द्वारा योग को किस प्रकार से अपने जीवन में उतारे यह भी बताया गया अश्विनी साहू के द्वारा कई प्रकार की जानकारी दी गई योग प्रशिक्षक द्वारा सभी आसन सभी प्राणायाम के अभ्यास को रोगानुसार फायदे के साथ बताते हुए करवाया गया एवं सभी को सलाह दिया गया कि नियमित योग करने से बड़े से बड़े असाध्य रोग भी दूर हो सकते हैं। इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा के बीएमओ सत्येंद्र परस्ते, डॉ.राजीव साहू, निर्मल साहू, सोहन साहू, दीपक साहू, पीयूष साहू, लखन, जितेंद्र पाराशर, देवानंद निवारे, सचिव सुशीला ग्राम पंचायत बांसा, अनुपम साहू, जन अभियान परिषद के सदस्य सहित भारी मात्रा में बच्चे और ग्रामवासी उपस्थित रहे।