डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिला अस्पताल में रविवार को एक नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है। इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार डिंडौरी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सिमरिया निवासी 24 वर्षीय महिला कृष्णा ठाकुर पति जानकी शरण बीती देररात करीब 3 बजे प्रसव पीड़ा के दौरान जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि महिला को भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों के द्वारा भारी लापरवाही की और महिला पर ध्यान नहीं दिया गया। रविवार को दोपहर 02 बजे के आसपास CMHO डॉ. रमेश मरावी और DPM विक्रम सिंह स्वास्थ्य विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे, उसी वक़्त महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी और परिजन डॉक्टरों को ढूंढते रहे और मदद की लिए ढूंढते रहे, लेकिन कोई भी डॉक्टर महिला को देखने नहीं पहुंचे। अंततः नवजात शिशु की मौत हो गई और इसके 5 मिनट के बाद महिला चिकित्सक देखने पहुंचे ।