डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहपुरा विकासखंड के ग्राम करौंदी में हायर सेकेंडरी स्कूल के पास भारतीय किसान संघ डिंडौरी व धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधों का रोपण किया। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस को सार्थक बनाने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया जिसमें संघ के पदाधिकारियों वार्ड सदस्यों के द्वारा आम के 10 पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने जन्मदिन सहित अन्य अवसरों पर पौधारोपण अवश्य करें जिससे हमारा पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलित बना रहेगा धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू ने कहा हमारी समिति लगातार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही है। इस उद्देश्य से समिति के निर्णय अनुसार हर पदाधिकारी व सदस्य के जन्म दिवस के अवसर पर एवं अन्य अवसरों पर हम पौधारोपण अवश्य करते हैं इसी कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भी सब ने मिलकर पौधारोपण किया मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा डिंडोरी के सचिव सोहन लाल साहू ने कहा हमें अपने पर्यावरण को बचाना है तो पौधे अवश्य लगाना है इस उद्देश्य से हम निरंतर पौधारोपण कर रहे हैं हर रविवार को हम दृढ़ संकल्पित होकर पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण कर रहे हैं जिससे कि हमारा वातावरण शुद्ध रहे भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला योग समिति के जिलाध्यक्ष बृज बिहारी साहू ने पौधारोपण करते हुए कहा कि सभी लोगों को अपने पर्यावरण की चिंता करते हुए पौधे जरूर लगाने चाहिए जिससे हमारा वातावरण सुंदर बना रहेगा। पौधारोपण कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल साहू धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के सचिव व भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, मध्य प्रदेश पटवारी संघ डिंडौरी के जिला सचिव सोहन साहू, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला योग समिति के जिला अध्यक्ष बृज बिहारी साहू, पत्रकार भीमशंकर साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।