◆ अधिवक्ता सम्यक जैन की शिकायत पर उच्च स्तरीय जांच हेतु 4 सदस्यी समिति गठित:-
◆ सौंदर्यीकरण, प्रवेशद्वार निर्माण, नाली निर्माण समेत अवैध नल कनेक्शन की होगी जाँच:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। नपा डिंडोरी इन दिनों विभिन्न मदो से नगर में कराये जा रहे तमाम निर्माण कार्यों में बरती जा रही अनियमिता एवं शासकीय राशि के दुरुपयोग को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है, कुछ दिनों पूर्व नगर के वार्डो में मोटी लागत से प्रवेश द्वारो का निर्माण कार्य कराया गया था, किन्तु हल्की हवा के झोंके से प्रवेशद्वार जमींदोज हो गए थे, वहीं कई वार्डों में सीसी रोड एवं नाली निर्माण में मापदण्ड को दरकिनार करते हुए घटिया स्तर से कार्य कराया गया है। जिसके चलते कम समय में ही निर्माण कार्यो की जर्जर हालत हो गई है। नगर में अवैध नल कनेक्शन, सौंदर्यीकरण, समेत भुगतान के एवज में कमिशन मांगने व अखबारों में सुर्खियां बटोरने वाले तमाम मामलों की उच्च स्तरीय जांच के लिए संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास जबलपुर के अधीक्षण यंत्री ने 4 सदस्यी जांच दल गठित किया गया है। जांच समिति में नीलम चौहान सीएमओ नपा पाटन, सुश्री नम्रता बरारे सहायक यंत्री नगर पालिका परिषद पनागर, आर के सोनी उपयंत्री नपा शहपुरा एवं स्वप्निल जैन उपयंत्री नपा पाटन को अधिवक्ता सम्यक जैन द्वारा की गई शिकायत की सूक्ष्मता से जांच करने के आदेश दिए हैं, उन्होंने नपा सीएमओ डिंडौरी को जांच के दौरान आवश्यक अभिलेख समेत जांच में सहयोग करने के आदेश जारी किया गया है।