डिंडौरी (रामसहाय मर्दन) शहपुरा। कलेक्टर डिंडौरी के निर्देशानुसार तहसीलदार शहपुरा अमृतलाल धुर्वे शिक्षा विभाग की गुणवत्ता परखने के लिए निरीक्षण किया। मिले निर्देशानुसार शहपुरा विकासखंड के हायर सेकेंडरी अमेंरा माध्यमिक शाला अमेरा हायर सेकेंडरी करौंदी माध्यमिक शाला करौंदी का निरीक्षण किया गया जिसमें देखा गया कि छात्र- छात्राओं को किताबें मिली है कि नहीं मिली है छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बना है कि नहीं बना इसके साथ ही स्कूल में सभी शिक्षक आ रहे हैं कि नहीं आ रहे हैं इसके साथ ही विद्यालय में पौधों का रोपण करवाया गया कि नही करवाया गया,आयुष्मान कार्ड सभी बच्चो का बना है कि नही बना देखा गया। स्कूलों में ग्राउंड बाउंड्री बाल, शौचालय बना की नही उपयोग हो रहा है नही सभी चीजों को देखा गया।