.◆ एक सप्ताह में समुचित व्यवस्था नही हुई आंदोलन प्रदर्शन करने की दी चेतावनी:-
◆ जनपद पंचायत सदस्य संतोष चंदेल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत कर राशन वितरण कराने की मांग:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|जनपद पंचायतडिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत धनुवासागर में पीडीएस भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा को सहकारी समिति को राशन वितरण के लिए भवन नहीं देने का जनपद सदस्य संतोष चंदेल के द्वारा आरोप लगाते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत के द्वारा किया गया है।दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत धनुआसागर में पीडीएस भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, किंतु ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा राशन वितरण करने वाले सहकारी समिति को भवन नही दिया जा रहा है, जिससे धनुआसागर ,लाखों गाँव के ग्रामीणों को 6-7 किलोमीटर दूर ख़िरसारी राशन लेने जाना पड़ता हैं जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत सचिव को अनेको बार भवन हस्तांतरण किये जाने का निवेदन किया गया किंतु उसके द्वारा मनमानी करते हुए भवन में ताला बंद कर रखा गया है। जनपद सदस्य द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अतिशीघ्र संस्था को भवन हस्तांतरण किया जाने की मांग की है,जिससे गाँव के लोगो को गाँव में ही राशन मिलने की सुविधा मिल सके । साथ ही चेतावनी भी दिया गया है कि यदि एक सप्ताह में समुचित व्यवस्था नही की जाती हैं तो ग्रामीण आंदोलन प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदार प्रशासन की होगी।