डिंडौरी:-03 अगस्त तक जिले में 441.3 मिमी. औसत वर्षा दर्ज

डिंडौरी:-03 अगस्त तक जिले में 441.3 मिमी. औसत वर्षा दर्ज

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। अधीक्षक भू-अभिलेख डिंडौरी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 01 जून से 03 अगस्त 2022 तक डिंडौरी जिले के विकासखण्डों में हुई वर्षा की स्थिति इस प्रकार है। विकासखण्ड डिंडौरी में 548.6, अमरपुर में 381.4, समनापुर में 376.7, बजाग में 462.8, करंजिया में 503.0, शहपुरा में 525.2 और मेंहदवानी में 291.3 वर्षा दर्ज की गई है। 03 अगस्त तक जिले की कुल वर्षा 3089.0 मिमी. व औसत वर्षा 441.3 दर्ज हुई है।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles