DindoriMP

डिंडौरी|ABVP ने विभिन्न समस्याओं को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन….

शासकीय आदर्श महाविद्यालय के भवन निर्माण को लेकर एबीवीपी ने किया आंदोलन,सात सौ विद्यार्थियों को लेकर केवल तीन रूम में संचालित है शासकीय आदर्श मॉडल महाविद्यालय

डिंडौरी/शहपुरा| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के समस्याओं को लेकर एक लंबी लड़ाई लड़ी है एवं समस्या के समाधान तक पहुंचने का काम किया है इसी प्रकार से अभाविप शहपुरा इकाई द्वारा शासकीय स्नातक महाविद्यालय एवम आदर्श महाविधालय शहपुरा में मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर एसडीएम मैडम को अपनी निम्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन देते समय बताया गया की शासकीय महाविद्यालय शहपुरा वर्ष 1983 से संचालित है निरंतर छात्र संख्या में वृद्धि होने के कारण अध्ययन अध्यापन कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है इस हेतु निम्न बिंदुओं की मांग है:-

1:- अतिरिक्त कक्ष एवं आडोटोरियम की आवश्यकता निरंतर छात्र संख्या में वृद्धि 2020-21 में 1075 छात्र संख्या 2021-22 में 1250 एवं वर्तमान सत्र 2022-23 में नये प्रवेशित छात्र छात्राओं सहित लगभग 1400 छात्र छात्राएं संभावित है। इसलिए महाविद्यालय की मुख्य बिल्डिंग के द्वितीय तल पर अतिरिक्त कक्ष एवं आडोटोरियम का निर्माण कार्य कराया जाए। 2:- महाविद्यालय कैंपस बाउंड्री शहर से दूर होने के कारण खुले मैदान पर बना हुआ है जिस कारण से रात्रि में असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब पीना महाविद्यालय कैंपस में गंदगी करना साथ ही महाविद्यालय द्वारा वृक्षारोपण करने के उपरांत भूमि होने के कारण वृक्षों को मवेशियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता है इस कारण से महाविद्यालय कैंपस में बाउंड्री वाल का होना अति आवश्यक है खेल मैदान समतलीकरण ना होने के कारण जनजातीय जिला डिंडोरी के छात्र छात्राओं के द्वारा अपनी प्रतिभा का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है लेकिन मैदान में पत्थरों की मात्रा अधिक होने के कारण मैदान का जो कुल क्षेत्रफल है 10.23 एकड़ है महोदय खेल मैदान समतलीकरण ना होने से छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का समुचित उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ी यहां से नहीं निकल पा रहे हैं। महाविद्यालय में खेल प्रांगण सही नहीं होने की वजह से महाविद्यालय से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का सही तरीके से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं डिंडोरी जिला जनजाति जिलों की श्रेणी में आता है और यहां के अधिकांश छात्र निर्धन गरीब तबके से आते हैं वे अपने आगे की पढ़ाई किसी बड़े शहर में जाकर नहीं कर सकते हैं। क्योंकि ये सभी छात्र छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर है। इस हेतु माननीय मंत्री जी से निवेदन है कि उक्त विषयों में एम ए की कक्षाएं संचालित की जाए इसी प्रकार से शासकीय आदर्श महाविद्यालय के भवन निर्माण एवं अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया इसमें बताया गया की शासकीय आदर्श महाविद्यालय शहपुरा  2017 से प्रारंभ हुआ है। महाविद्यालय में ग्रामीण अंचलों से आने वाले आदिवासी छात्र-छात्राओं के सामान्य और पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की संख्या वर्तमान में लगभग 700 है और कर्मचारियों की संख्या 45 के आसपास है भवन ना होने के कारण उक्त छात्र छात्राओं को अध्ययन कार्य में असुविधा हो रही है।वर्तमान में भवन निर्माण ना होने के कारण छात्र छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में असुविधा प्राप्त हो रही है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करता है कि जल्द से जल्द शासकीय आदर्श महाविद्यालय शाहपुरा के नए भवन बनने की प्रक्रिया शुरू हो एवं लोकार्पण हो और नया भवन बनकर तैयार हो जिससे कि छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को अध्ययन एवं अध्यापन कार्य करने में सुविधा हो अंत में परिषद के नगर मंत्री ने आगाह किया कि अगर 7 दिवस के अंदर अगर कोई निर्णय एवं कार्यवाही नहीं किया जाएगा तो विद्यार्थी परिषद आगामी योजना बनाकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, ज्ञापन देते समय विद्यार्थी परिषद शहपुरा सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ दोनों महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Back to top button