डिण्डौरी: आयोजित हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम…

डिण्डौरी: आयोजित हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम…

◆ एसडीएम काजल जावला की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ विवाह कार्यक्रम:—

डिण्डौरी (रामसहाय मर्दन)। मप्र शासन सामाजिक न्याय एव निःशक्तजन कल्याण विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र के मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का संशोधित नियम 2022 अंतगर्त मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनातगर्त शनिवार को नगर के सामुदायिक भवन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जानकारी अनुसार कार्यक्रम में जनपद पंचायत शहपुरा क्षेत्र अंतगर्त तीन कन्याओं का, नगर परिषद शहपुरा अन्तगर्त एक कन्या का एव मेहंदवानी जनपद क्षेत्र अंतगर्त तीन कन्याओं का विवाह हुआ। इस दौरान जनपद स्टाफ के द्वारा एक चांदी की अंगूठी, एक—एक छाता, दुल्हन को चुनरी प्रदान की, योजना के तहत सभी सातों जोड़ों को 49 हजार रुपए में ग्यारह हजार की राशि बैंक खाते में और बाकी का सामान में 4 नग चांदी के जेवर, वर बधू को वस्त्र, श्रृंगार दानी, पलंग, आलमारी, बिस्तर, कुकर, 3 नग थाली, 6 नग कटोरी, 12 नग कटोरी, चम्मच 12 नग, ग्लास 12 नग, व अन्य सामग्री दी गई। इस दौरान आरती मसराम मालपुर, अंजनी पुलस्ते, सोनम मारवी मटका, मोनिका रैदास शहपुरा, संकरी बाई सूरजपुरा, अबिलाशा बाई साहू सरसी माल, सुता बाई जरगुड़ा मेहंदवानी का विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बारात के साथ हुई जिसमे बैंड बाजा के साथ बारात निकाली गई, बारात जब सामुदायिक भवन पहुंची तो संजय नामदेव बड़े बाबू जनपद के द्वारा दूल्हों का स्वागत किया गया व इसके बाद द्वार चार कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया जिसमें स्थानीय पत्रकार आशीष गौतम, काशी अग्रवाल, रघुनंदन चक्रवर्ती, अनिल साहू आशु खान के द्वारा दूल्हों को उपहार स्वरूप घड़ी व चांदी की अंगूठी प्रदान की गई, कार्यक्रम की अगली कड़ी में जयमाला कार्यक्रम आयोजित किया गया व पूरी रीति—रिवाज के साथ विवाह कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया, कार्यक्रम के अंत मे एसडीएम काजल जावला व सीईओ चेतना पाटिल के द्वारा 4 नग चांदी के आभूषण गिफ्ट किये गए, भोजन के बाद सभी जोड़ों को उनके घर तक छोड़ने की व्यवस्था प्रशाशन के द्वारा की गई। विवाह विधि पंडित कृष्ण कुमार तिवारी पुजारी साई मंदिर के द्वारा करवाई गई।

इस दौरान एसडीएम काजल जावला, तहशीलदार अमृत लाल धुर्वे, सीईओ राजीव तिवारी, सीईओ मेहंदवानी, चेतना पाटिल, सीएमओ भूपेंद्र पेन्द्रों, बीईओ पीडी पटेल, सीडीपीओ विपिन डेहरिया, राजकुमार मरावी पंचायत निरीक्षक शहपुरा, गगन कुम्हरे पीएचई, अमित सिंह उइके एसडीओ, अमर शाह राम एसडीओ, जयंत असराटी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, संजय नामदेव अल्पना यादव, दिगंबर साहू ब्लॉक कोर्डिनेटर पीएम आवास, विवेक सिगरौरे, मुकेश परस्ते, कमलेश उरैती व अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

administrator, bbp_keymaster

Related Articles