डिण्डौरी: छेड़छाड़  करने वाले आरोपी को 02 वर्ष का सश्रम कारावास

डिण्डौरी: छेड़छाड़  करने वाले आरोपी को 02 वर्ष का सश्रम कारावास

डिण्डौरी (रामसहायमर्दन)। मीडियासेल प्रभारी मनोज वर्मा, एडीपीओ अनुसार,  आरोपी सुरेश कुमार पिता भगवतप्रसाद साहू उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड न 6 शहपुरा जिला डिण्‍डौरी द्वारा दिनांक 19/11/2016 से दिनांक 21/11/2016 तक पीडिता के घर में लज्‍जा भंग करने के आशय से शारीरिक छेड़छाड एवं मोबाईल से फोटो खींचकर लैंगिक संबंध बनाने का प्रस्‍ताव देकर प्रताडि़त करने, जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना शहपुरा द्वारा शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 853/2016 कायम कर विवेचना उपरांत धारा 354, 354(क)(i), 506, 306 भादवि अंतर्गत चालान न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया। अभियोजन साक्षीगणों के साक्ष्‍य के आधार पर अपराध को प्रमाणित पाते हुए माननीय सत्र न्‍यायाधीश, डिण्‍डौरी द्वारा आरोपी सुरेश कुमार पिता भगवतप्रसाद साहू उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड न 6 शहपुरा जिला डिण्‍डौरी को धारा 354 भादवि के अपराध के लिए 02 वर्ष सश्रम कारावास से दण्डित किया गया ।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles