◆ भोपाल में वरिष्ठ पत्रकार गोविंद गुर्जर के साथ मारपीट का मामला:-
◆ अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग:-
(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक निजी अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार गोविंद गुर्जर के साथ बदतमीजी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। अपने साथी पत्रकार के साथ इस तरह की निंदनीय घटना के विरोध में डिण्डोरी प्रेस क्लब ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल प्रबंधन एवं घटना में सम्मिलित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मांग की है कि प्रदेश भर में पत्रकारों के साथ हो रही अभद्रता मारपीट गाली-गलौज जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम तत्काल लागू किया जाए, जिससे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया कर्मियों को निर्भीकता के साथ अपने कार्यों को संपादित करने में सुविधा प्राप्त हो सके। ज्ञापन सौपने के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष शिवराम बर्मन, सचिव प्रकाश मिश्रा, आनन्द श्रीवास्तव, विजय तिवारी, दीपक ताम्रकार,असगर सिद्दीकी, आशीष श्रीवत्री, नीरज श्रीवास, योगेंद्र बर्मन, चेतराम राजपूत, सन्तोष चंदेल, रवि मिश्र, वंदना मानिकपुरी, दीपक नामदेव, नीलमणि अहिरवार, राजेश केवट सहित पत्रकार मौजूद रहे।