◆ मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर ग्राम पंचायत रमपुरी जपं. अमरपुर में संपन्न हुआ
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देशन में ग्राम पंचायत रमपुरी जनपद पंचायत अमरपुर में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर संपन्न हुआ। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर ए.एस. कुसराम ने शिविर में लापरवाही बरतने के कारण पंचायत सचिव मुन्नालाल सोनवानी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर ए.एस. कुसराम सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
◆जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई:-
मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुसराम ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर के एक दिन पहले पंचायत में घर-घर सूचना देने तथा मुनादी करने को कहा है। जिससे मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितग्राही आकर शासन की योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, संबल योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित समस्त योजनाओं से हितग्राहियों को विस्तार से जानकारी दी और सभी हितग्राहियों को उक्त योजनाओं से लाभांवित करने को कहा। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसराम ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितग्राहियों को मुख्यमंत्री संबल योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड से लाभांवित करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को लाभांवित करने को कहा। जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ सभी किसानों को मिल सके।
◆नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने को कहा:-
मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुसराम ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में ग्राम पंचायत में नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए दीवार लेखन, रैलियां और फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में भी ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए नशे से दूर रहने की समझाईस दी। मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में दिव्यांगजनों की पहचान मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र बनाने व कृत्रिम उपकरण वितरित करने को कहा।
◆ मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर 13 अक्टूबर को अमरपुर के तीन पंचायतों में लगेंगे:-
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायतों में द्वितीय चरण के शिविर लगाये जा रहे हैं। जिसके तहत 13 अक्टूबर को ग्राम पंचायत धनवासी, भपसा और परसेल में शिविर लगाये जाएंगे। मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुसराम ने आयोजित शिविर की सूचना घर-घर तक देने तथा मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में अधिक से अधिक हितग्राही उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें।