दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को मोहन फिजियोथेरेपी सेन्टर, मदन महल थाने के पास शिविर का आयोजन…
जबलपुर। नगर निगम के शासकीय योजना विभाग के प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निःशक्त व्यक्तियों को निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण के लिए मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब जबलपुर पश्चिम के सौजन्य से निःशक्तजनों को कृत्रिम पैर दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को मोहन फिजियोथेरेपी सेन्टर, मदन महल थाने के पास राइट टाउन जबलपुर में आयोजित शिविर के माध्यम से वितरित किये जायेगें। शासकीय योजना विभाग के प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा ने निःशक्त व्यक्तियों से शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।