जबलपुर,डेस्क । त्रि-स्तरीय पंचायतों में निर्वाचन के तय कार्यक्रम के अनुसार आज नाम वापसी की अंतिम समय सीमा समाप्त होने के बाद पंच-सरपंच जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नाम वापसी के बाद जिला पंचायत जबलपुर के सभी सतरह सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों से अब 99 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गये हैं। चुनाव लड़ रहे इन उम्मीदवारों का रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया गया।
जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए सभी 17 निर्वाचन क्षेत्रों से 123 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये थे। इनमें से तीन अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के दौरान निरस्त हो गये जबकि 21 अभ्यर्थियों द्वारा उम्मीदवारी से नाम वापस ले लिये गये थे।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिला पंचायत के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक से चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसी प्रकार सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक दो से पांच,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक तीन से चार,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक चार से छह,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक पांच से पांच,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक छह से चार,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक सात से आठ,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक आठ से सात,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक नौ से सात,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक दस से सात,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक ग्यारह से पांच,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक बारह से सात,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक तेरह से छह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक चौदह से पांच,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक पंद्रह से आठ,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक सोलह से पांच तथा जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक सतरह से छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।