जबलपुर। 77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एमपी ट्रांस्कों में नवाचार और उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले कार्मिकों, साहित्य व खेल में विशिष्ट प्रर्दशन करने कुल 25 कार्मिकों को कंपनी के पुरस्कार दिए जाने वाले मापदण्डों के तहत् मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी और विशेष अतिथि सेवानिवृत्त पीएस यादव ने एक भव्य समारोह में सिल्वर मेडल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि पुरस्कृत होने वाले कार्मिकों से प्रेरणा लेकर अन्य कार्मिक भी इसी तरह के नवाचार और नये आइडिया के साथ कार्य करने के लिये प्रोत्साहित होंगे।
पुरस्कार प्राप्त कार्मिकों में सुनील कुमार यादव, दीपक कुमार पारीधी, पवन कुमार अहिरवार, लोकेश द्विवेदी, राजेश कुमार गुप्ता, देवेन्द्र गिरी गोस्वामी, सुनील कुमार पुणेवार, विकास कुमार भारिया, आशीष कुमार, मो. गुफरान खान, राजू पवार, आरएन पहारिया, महेन्द्र मन्डराह, जय शंकर पाल, अमसंत कुमार मर्सकोले, श्रवण सोंलकी, सुरेश भिमवत, मनीष जैन, मनीष खरे, संजीव श्रीवास्तव, प्रवीण सेन शामिल है।
इसके अलावा साहित्य, खेल, कार्मिक के पारिवारिक सदस्यों को पुरस्कार प्रदाय करने की श्रेणी में देवाशीष चक्रवर्ती, अति. मुख्य अभियंता भोपाल, खेल क्षेत्र से तरूण विजयकर, पारिवारिक सदस्यों की उपलब्धियों में आरना पवया, बाह्य एजेंसी एक्सेंचर के मेसर्स इलाईट वर्कस, भोपाल के सुपरवाइजर सुजीत कुमार पाण्डेय को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह नयागांव स्थित स्काडा कन्ट्रोल सेंटर में आयोजित हुआ जिसमें मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के विभागाध्यक्ष सहित मुख्यालय स्थित सभी वरिष्ठ अधिकारी व अन्य कर्मचारी शामिल थे। समारोह में कार्यपालन अभियंता हर्ष श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि पीएस यादव द्वारा किये गये कार्यों और उपलब्धियों का विवरण दिया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कल्याण अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित और एच आर मैनेजर नुसरत सिद्धिकी ने किया व आभार प्रर्दशन मुख्य अभियंता आरके खंडेलवाल ने अपने अनोखे अंदाज में स्वरचित कविता के माध्यम से किया।