महापौर अन्नू सिंह द्वारा आयोजित सुहागल पूजन में मात्रशक्तियों ने दिखाया उत्साह
श्री सिद्ध शक्तिपीठ कालीमठ आमनपुर में मां शाकंभरी का महोत्सव मनाया गया और इस उत्सव के समापन पर आज पूर्णिमा के दिन महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू”, पूर्व पार्षद श्रीमती यामिनी अन्नू सिंह, पार्षद श्रीमती डिंपल “रिंकू” टांक के संयोजन में विशाल एवं भव्य सुहागल पूजन उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दंडी स्वामी श्री कालिकानंद सरस्वती जी महाराज उपस्थित रहे। इस अवसर पर महंत चंद्रशेखरानंद जी ने बताया कि आदिशक्ति में धरती पर प्राणी मात्र के लिए भोज पदार्थ, जड़ी बूटियों वृक्ष आदि को निर्मित करने के लिए मां शाकंभरी देवी का रूप धारण किया। मां शाकंभरी देवी को फल सब्जी और वनस्पति जननी माना जाता है। शाकंभरी पूर्णिमा के अवसर पर विशाल लगभग 3500 सुहागन माताओ, बहनों की उपस्थिति रही। महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने बताया कि सुहागल पूजन की समस्त सामग्री एवं मिष्ठान के डब्बे दिए गए। सभी ने बैठकर भक्ति भाव से संस्कारधानी की उन्नति की प्रार्थना की कार्यक्रम के उपरांत सुहागल माताओं, बहनों के साथ-साथ जनता जनार्दन के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस संपूर्ण आयोजन को व्यवस्थित करने के लिए धर्मेश तिवारी, योगेश तिवारी, राजेंद्र रजक “कल्लू “, देवेंद्र काछी, गुरु कुशवाहा, संदीप माली, शरद मालवीय, अमित मिश्रा, अंकित रैकवार, रिंकू मालवीय, संदीप ठाकुर, बब्बी सैनी, गोंटिया, कविता पाठक, मीना रजक, पिंकी दाहिया, विनीता ठाकुर, दुर्गा सैनी आदि ने सहयोग प्रदान किया।