जबलपूर। जम्मू कश्मीर से अयोध्या 1600 किलोमीटर की अल्ट्रा मैराथन रन फॉर राम में भाग ले रहे हैं शहर के माउंटेन मैन अंकित सेन यह मैराथन भगवान रामचंद्र की जन्मभूमि में समर्पित है अंकित ने बताया कि हरियाणा के अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही नरेंद्र यादव जी के साथ उनकी कोर टीम में जबलपूर से अंकित सेन, भूपेंद्र और हन्नी हरियाणा से इस रन फॉर राम में भाग ले रहे हैं। यह मैराथन लगभग 32 दिन तक चलेगी जिसमें 29 जिले 6 राज्य को कवर किया जाएगा, लास्ट समापन अयोध्या राम जन्मभूमि में होगा।