महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने गौरीघाट नर्मदा तट पर किया श्रमदान
महापौर श्री अन्नू के साथ स्वच्छता टीम ने भी नुक्कड़ नाटक से किया साफ सफाई रखने नागरिकों को जागरूक
जबलपुर। स्वच्छता की ‘अलख’ जगाने महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने आज गौरीघाट नर्मदा तट पर नागरिकों से नर्मदा तट पर किया श्रमदान और नागरिकों से आव्हान किया। महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने कहा कि साफ सफाई रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, चाहे अपना घर हो, गली हो, मोहल्ले हो, सार्वजनिक स्थान, मां नर्मदा तट हो, या फिर कोई भी धार्मिक स्थल हो हम सभी को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम दूसरों को भी इस बात के लिए प्रेरित करें तो और भी अच्छा है। महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने कहा कि संभाग क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 8 गौरी घाट के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने कहा कि स्वछता टीम के सदस्य द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती शारदा कुशवाहा, श्रीमती मालती चौधरी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुश्री मोनिका तुम राम, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चौरसिया एवं वार्ड सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे।