जबलपुर। नगर निगम जल विभाग के प्रमुख एवं कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि राँझी जलशोधन संयंत्र में स्थित सब स्टेशन में ट्रान्सफार्मर की स्थापना का कार्य किया जाना है। जिसके कारण रॉंझी पंप हाउस से होने वाली जलापूर्ति कल दिनांक 2 फरवरी 2024 को सायंकालीन प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय टंकियों से होने वाली जलापूर्ति जिसमें बजरंग नगर, संजय नगर, रॉंझी, कुलीहिल, शोभापुर, संजय नगर अधारताल, मानेगॉंव, मढ़ई, एवं बिलपुरा से आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी उन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से नागरिकों को जलापूर्ति कराई जाएगी। उक्त अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, जलप्रभारी एवं एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती एकता गुप्ता एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने खेद व्यक्त किया है।
कल सांयकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी
You Might Also Like
- Advertisement -