MP

गोकलपुर तालाब में गंदे पानी को रोकने एस.टी.पी. प्लांट लगाया जायेगा

अमृत 2.0 योजना में शामिल करने प्रस्ताव कराया जा रहा है तैयार

निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा आज गोकलपुर तालाब परिसर का भी किया गया निरीक्षण : तालाब संरक्षण एवं संचालन के संबंध में ली जानकारी

जबलपुर। नगर निगम के संभाग क्रमांक 10 के अंतर्गत गोकलपुर तालाब का भी आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने संभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहॉं की व्यवस्थाओं के साथ-साथ संचालन एवं संरक्षण की जानकारी ली। निगमायुक्त को निरीक्षण के दौरान बताया गया कि तालाब के सौन्दर्यीकरण एवं तालाब में गंदे पानी को रोकने के लिए यहॉं पर अमृत योजना फेस- 2.0 के अंतर्गत कार्य किया जाना है, इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमृत योजना के अंतर्गत तैयार किये जाने वाले प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करें साथ ही तालाब के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था संबंधित विभाग एवं अधिकारी नियमित रूप से सुचारू रखें। उन्होंने बताया कि तालाब की सफाई और सौन्दर्यीकरण के लिए शीघ्र ही अमृत योजना में शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से कराई जायेगी, इसके लिए उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर संभाग क्रमांक 10 के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अनिल मिश्रा, सुपरवाईजर श्री आदि उपस्थित रहे।

Back to top button