नेपियर टाउन क्षेत्र के सम्माननीय नागरिकों से नई पाइप लाइन से कनेक्शन कराने की अपील…
जबलपुर। जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा ए.बी.डी. क्षेत्र में 24X7 वॉटर सप्लाई का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नई पाईप लाईन डाली जा रही है। समता कॉलोनी, गेट नंबर 2 से दद्दा परिसर राइट टाउन, संपूर्ण नेपियर टाउन क्षेत्र के नागरिक कार्य कर रही एजेंसी मेसर्स जैन इरीगेशन से अपने पूर्व कनेक्शन के बिल की चुकता रसीद दिखाकर नई लाईन से कनेक्शन शिफ्ट करा लेवे, अन्यथा पुरानी लाईन के बंद हो जाने पर पानी न मिलने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पाइप लाईन शिफ्ट कनेक्शन के लिए कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं लिया जा रहा है। यदि किसी का पूर्व में कनेक्शन नहीं है तो वह नये नल कनेक्शन हेतु नगर निगम के संबंधित संभागीय कार्यालय में या एम.पी. ऑनलाईन में ई-नगर पालिका साईट में जाकर आवेदन कर सकते हैं। कार्यपालिक निदेश एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव एवं स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. चंद्रप्रताप गोहल ने समता कॉलोनी, गेट नंबर 2 से दद्दा परिसर राइट टाउन, संपूर्ण नेपियर टाउन क्षेत्र के सम्माननीय नागरिकों से नई पाइप लाइन से कनेक्शन लेने की अपील की है।