(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। जिले के अमरपुर ब्लॉक के ग्राम बहेरा में दिव्यांग नागरिक तीरथ सिंह पिता सेतराम राठौर के मकान और दुकान में मंगलवार की देररात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी में किराना सामग्री सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित ने बताया कि वह दोनों पैरों से असमर्थ है। ऐसी स्थिति में आगजनी में उसे काफी नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन जब तक वाहन वहां पहुंचा, सबकुछ जल चुका था। पीड़ित का घर और दुकान संकीर्ण क्षेत्र में होने के कारण समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पीड़ित के मुताबिक आगजनी में करीब 20 लाख रुपए की हानि हुई है। तीरथ सिंह ने कलेक्टर रत्नाकर झा से नुकसान का सर्वे कराकर नियमानुसार क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।