स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के लिए लगातार चलाया जा रहा है वार्डो में स्वच्छता अभियान – निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव
जबलपुर। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत लगातार जनजागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत स्वच्छता की पाठशाला, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रैली आदि के माध्यम से आमजनमानस को स्वच्छता बनाये रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पार्षद सुनील पुरी गोस्वामी एवं अनुपम जैन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता पाठशाला का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के द्वारा लगातार स्वास्थ्य अमले को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और जमीनी स्तर पर काम करने प्रेरित किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप पूरा स्वास्थ्य अमला स्वच्छता के कार्यो में जुटा हुआ है। प्रभारी उपायुक्त संभव अयाची ने बताया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आज दिनांक 15 फरवरी 2024 को स्वच्छता की पाठशाला, स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता श्रमदान जन जागरूकता गतिविधि का आयोजन नर्मदा नर्सरी स्कूल बाजनामठ सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.5 संभाग क्र.1 गढ़ा में किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों एवं आस-पास के सभी आम नागरिको को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद अनुपम जैन, वार्ड क्र. 03 त्रिपुरी वार्ड के पार्षद सुनील पुरी गोस्वामी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कालू राम सोलंकी, अगस्ते वर्मा, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक तरुण जैन, स्वास्थ्य निरीक्षक राम, सुपरवाइजर आशीष कनोजिया मोजेश, स्कूल प्राचार्य श्रीमति श्यामा श्रीवास्तव, नगर निगम की आई.ई.सी. टीम एवं संभाग के सभी कर्मचारी की उपस्थिति में स्कूल के छात्र-छात्राओं, समस्त स्टाफ मेम्बर, आस-पास सभी दुकानदारों एवं आम नागरिकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे एवं उससे होने वाली बीमारियों के संबंध में बताया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता श्रमदान गतिविधि के माध्यम से स्कूल परिसर के विभिन्न स्थानों को स्वच्छ कर स्वच्छता बनाये रखने हेतु सभी को प्रेरित किया गया साथ ही साथ स्वच्छता रैली के माध्यम से सभी आम जनों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों एवं अपनी दुकान एवं घर से निकलने वाली कचरे को नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी में ही देने के लिए आग्रह किया गया। सहायक आयुक्त संभव अयाची ने बताया कि प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन एवं पौधारोपण हेतु भी सभी से आग्रह किया गया अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई।