22 तारीख को होने जा रहे प्रभु श्रीराम के महोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारियॉं जोरों पर…
हर विधानसभा, हर वार्ड में निगम के स्वास्थ्य विभाग, स्वछता टीम के सदस्यों के द्वारा लगातार चलाए जा रहा स्वच्छता सफाई का अभियान….
जबलपुर। सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे प्रभु श्रीराम की प्रार्थना को लेकर नगर में भी हर तरफ हर और इस महोत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार निगम का पूरा स्वास्थ्य अमला और स्वछता टीम के सदस्यों द्वारा लगातार पूरे शहर की विधानसभा और हर वार्ड में घूम-घूम कर अभियान चलाकर सफाई की जा रही है। यहां की सभी मठ मंदिरों में, वार्डों की गलियों में, सार्वजनिक स्थलों पर, और तो और सघन बस्तियों में भी जाकर स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छता की टीम के द्वारा तेजी से साफ-सफाई अभियान चलाकर नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही है। आज इसी कड़ी में गौरीघाट क्षेत्र के गणेश मंदिर, नर्मदा के तटों पर, खेरमाई मंदिर सुहागी, सराफा, रेलवे क्रॉसिंग कछपुरा, जय महाकाली तांत्रिक मंदिर, आदि अनेको स्थान में जा जाकर तेजी से यह अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की सख्त निर्देश है कि इस महोत्सव को लेकर कोई भी शहर का हिस्सा न छूटे और लगातार साफ-सफाई का काम तेजी से होता रहे। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए निगम का पूरा स्वास्थ्य विभाग इस काम में तेजी से लगा हुआ है और शहर में चौतरफा साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत अच्छी होती जा रही है।