(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने वर्षा जल के संरक्षण, संग्रहण और संवर्धन के लिए विषेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए आवष्यक कार्य करने को कहा है। सिंचाई के साधन बढाकर कृषकों के लिए अजीविकोपार्जन कार्य करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने किसानों के आर्थिक विकास में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी वाटरशेड पुरूषोत्तम प्रजापति, विकासखण्ड परियोजना समन्वयक सुश्री सुरेखा विष्वकर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

